TikTok को टक्कर देगा Google का Tangi ऐप, मिलेंगे कई खास फीचर्स


नई दिल्ली, टेक डेस्क। देशभर में वीडियो मेकिंग ऐप TikTok काफी लोकप्रिय हो चुका है और इसके प्रशंसकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। TikTok पर केवल युवा ही नहीं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी मनोरंजक वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। वहीं अब दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने TikTok को टक्कर देने के लिए अपना शॉट वीडियो मेकिंग ऐप Tangi लॉन्च किया है। जो कि TikTok की तरह ही एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है लेकिन इसे मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि टूटोरियल के लिए लॉन्च किया गया है। 
Google Tangi ऐप की बात करें तो इसे कंपनी लॉन्च के पीछे कंपनी का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि इसे एजुकेशन और टूटोरियल की तरह उपयोग किया जाएगा। साधारण शब्दों में बताएं तो Google Tangi में आप How To टाइप के वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं तो कि दूसरों के लिए काफी उपयोगी होंगे। इन वीडियोज की मदद से अन्य यूजर्स कई नई चीजें सीख सकेंगे। जबकि TikTok का उपयोग केवल मनोरंजक वीडियोज बनाने के लिए ही किया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

HAUNTED PLACES OF LUCKNOW

QUIKR (SCAMS)